अगर आपको लगता है कि आप जहां यात्रा करना चाहते हैं वहां का हवाई किराया आम दिनों के मुकाबले अचानक कई गुना बढ़ गया है तो अब इसकी शिकायत सीधे विमानन मंत्रालय को कर सकते हैं। अगर आपकी शिकायत सही पाई जाती है तो सरकार एयरलाइन को किराया कम करने को कह सकती है। हवाई किराए को लेकर सरकार नया प्लान कर रही है। अब हवाई किराए की शिकायतों पर तुरंत सुनवाई होगी। सरकार ने 'Air Sewa' के अंदर किराए के लिए नया सेल बनाया है।