पैन कार्ड (Pan Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के दौर में सबसे जरूरी और अहम दस्तावेजों में से एक है। बिना इसके आप कई सारी सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। ऐसे में सरकार ने पैन और आधार को आपस में लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इसे कराने की डेडलाइन 30 जून 2023 है। इससे पहले 31 मार्च 2023 पैन-आधार को लिंक कराने की डेडलाइन थी। हालांकि अभी भी कई सारे लोग ऐसे हैं जिनको यह नहीं पता है कि उनका पैन आधार से लिंक है या नहीं। ऐसे में हमारे लिए इसका स्टेटस जानना काफी जरूरी है। आप कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से यह जान सकते हैं। आइये जानते हैं पैन-आधार लिंक के स्टेटस को चेक करने का पूरा प्रोसेस।