Get App

डिजिलॉकर के जरिए भी हासिल कर सकते हैं पेंशन सर्टिफिकेट, जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस

डिजिलॉकर (DigiLocker) ऐप को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) की तरफ से लॉन्च किया गया है। इस ऐप के जरिए आप अपने सभी दस्तावेजों को डिजिटली अपने मोबाइल में ही सुरक्षित रख सकते हैं। यूजर्स डिजिलॉकर पर EPFO सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पेंशन पेमेंट ऑर्डर के साथ UAN और स्कीम सर्टिफिकेट जो कि EPFO द्वारा प्रदान किए जाते हैं उन्हें भी डिजिलॉकर में डाउनलोड किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2023 पर 3:53 PM
डिजिलॉकर के जरिए भी हासिल कर सकते हैं पेंशन सर्टिफिकेट, जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस
डिजिलॉकर (DigiLocker) ऐप को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) की तरफ से लॉन्च किया गया है

डिजिलॉकर (DigiLocker) ऐप को भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत लॉन्च किया गया है। इस ऐप को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) की तरफ से लॉन्च किया गया है। इस ऐप के जरिए आप अपने सभी दस्तावेजों को डिजिटली अपने मोबाइल में ही सुरक्षित रख सकते हैं। इसके बाद आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कौन-कौन से दस्तावेज रख सकते हैं डिजिलॉकर में

डिजिलॉकर (DigiLocker) में यूजर्स पैन वेरिफिकेशन रिकॉर्ड, कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट, दसवीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस और इस तरह के दूसरे सर्टिफिकेट को रखा जा सकता है। यूजर्स डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बना कर उनको सेफ रख सकते हैं। ऐसे में आप सभी को डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट कैसे बनाया जा सकता है इस बारे में भी जान लेना जरूरी हो जाता है। आइये जान लेते हैं डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस।

NPS से पैसा निकालने के लिए बदले नियम, अब इन दस्तावेजों को दिए बिना नहीं निकाल पाएंगे अपनी रकम

कैसे बना सकते हैं DigiLocker पर अकाउंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें