डिजिलॉकर (DigiLocker) ऐप को भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत लॉन्च किया गया है। इस ऐप को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) की तरफ से लॉन्च किया गया है। इस ऐप के जरिए आप अपने सभी दस्तावेजों को डिजिटली अपने मोबाइल में ही सुरक्षित रख सकते हैं। इसके बाद आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
