PMGKAY: गरीबों को फ्री में अनाज मुहैया कराने वाली स्कीम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana -PMGKAY) को केंद्र सरकार ने और 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। यानी 31 दिसंबर 2022 तक इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना पर 44,700 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस पर 122 लाख टन अनाज बांटा जाएगा। इस स्कीम पर कुल खर्च बढ़कर लगभग 3.91 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।