PM Kisan 18th Installment: किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना के तहत 18वीं किस्त जारी कर दी गई है। किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये आ गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किस्त जारी की। इस किस्त के तहत देशभर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट ट्रांसफर किये गए। पीएम-किसान योजना किसानों की आर्थिक सहायता के लिए शुरू की गई थी, जिसमें सालाना ₹6,000 तीन किस्तों में दिए जाते हैं।
