Get App

PM Kisan Samman Nidhi: सरकार ने किसानों को दी डबल खुशी, 12वीं किश्त के बाद फिर मिले पैसे

PM Kisan Samman Nidhi: छत्तीसगढ़ सरकार ने गोधन न्याय योजना के तहत किसानों के अकाउंट में 78 करोड़ रुपये ट्रांसपर किए हैं। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वावलंबी गांवों की कल्पना को साकार किया जा रहा है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Nov 10, 2022 पर 3:01 PM
PM Kisan Samman Nidhi: सरकार ने किसानों को दी डबल खुशी, 12वीं किश्त के बाद फिर मिले पैसे
छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को दी सौगात

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त किसानों के अकाउट में आ चुकी है। इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को सौगात दी है। ऐसे में उन किसानों को खुशी दो गुना हो गई। जिन्हें पीएम किसान के 2000 रुपये और राज्य सरकार की ओर से पैसे मिले हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों और गोधन न्याय योजना के लाभार्थ‍ियों को 78 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वावलंबी गांवों की कल्पना को धीरे-धीरे जमीनी स्तर पर लाया जा रहा है।

राज्‍य में 3,089 गौठाने आत्मनिर्भर

छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत गांवों में बनाए गए गौठानों में से 3,089 गौठान स्वावलंबी हो गए हैं। स्वावलंबी गौठानों ने अब तक अपने संसाधनों के जरिए 24.15 करोड़ रुपये का गोबर खरीद चुकी हैं। गोधन न्याय योजना के लाभार्थी को गोबर खरीद की राशि, महिला स्वयं सहायता समूहों और गौठान समितियों को लाभांश राशि और गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना प्रोत्साहन राशि के वितरण के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को राज्य के सीएम संबोधित कर रहे थे। गौठनों में 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से 2.35 लाख क्विंटल गोबर खरीदा गया। इसके एवज में 4.69 करोड़ रूपये दिए गए।

Sukanya Samridhhi Yojana: चमक जाएगा बेटियों का भविष्य, सिर्फ 500 रुपये में बन जाएंगे 2.5 लाख रुपये

किसानों में खुशी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें