PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त किसानों के अकाउट में आ चुकी है। इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को सौगात दी है। ऐसे में उन किसानों को खुशी दो गुना हो गई। जिन्हें पीएम किसान के 2000 रुपये और राज्य सरकार की ओर से पैसे मिले हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों और गोधन न्याय योजना के लाभार्थियों को 78 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वावलंबी गांवों की कल्पना को धीरे-धीरे जमीनी स्तर पर लाया जा रहा है।