Get App

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने करोड़ों किसानों को दी खुशखबरी, सुनकर झूम उठेंगे किसान

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तहत देश के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 14वीं किश्त के पैसे 28 जुलाई को किसानों के अकाउंट में भेजे जाएंगे। इस बात की आधिकारिक घोषणा भी हो गई है। इसका फायदा करीब 9 करोड़ किसानों को मिलेगा। पीएम मोदी एक कार्कक्रम के जरिए किसानों को पैसे ट्रांसफर करेंगे

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 21, 2023 पर 3:53 PM
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने करोड़ों किसानों को दी खुशखबरी, सुनकर झूम उठेंगे किसान
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Yojana: देश में हर तबके के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं। राशन, आवास, बीमा, पेंशन जैसी कई अन्य योजनाएं इसमें शामिल हैं। वहीं, किसानों के लिए भी राज्य सरकारें और केंद्र सरकार भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) भी है। यह योजना केंद्र सरकार की है। इस योजना के जरिए किसानों को नकद पैसे अकाउंट में भेजे जाते हैं। अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। अब इसकी 14वीं किश्त किसानो के अकाउंट में 28 जुलाई को भेजी जाएगी। इस बात की आधिकारिक घोषणा भी हो गई है।

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते है। यह पैसा केंद्र सरकार 2000-2000 रुपये 3 किश्तों में देती है। हर एक किश्त 4 महीने में जारी की जाती है। इसकी पहली किश्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किश्त अगस्त से नवंबर तक और तीसरी किश्त दिसंबर से मार्च के बीच किसानों के खाते में भेजी जाती है। अगर आपका पीएम किसान से जुड़ा कोई काम फंस गया है तो उसे जल्द ही निपटा लें।

पीएम किसान की लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान अपना नाम चेक कर सकते हैं। यहां होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करना होगा। फिर बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर मांगी गई जानकारियां देनी होगी। फिर पता चल जाएगा कि 14वीं किश्त के हकदार हैं या नहीं? वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं। लाभार्थी लिस्ट में नाम है कि नहीं। e-KYC की प्रकिया पूरी कर चुके हैं। अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं। ऐसी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें