PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त 27 जुलाई को जारी कर दी गई थी। इसमें 8.5 करोड़ किसानों के अकाउंट में पैसे भेजे गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीबीटी ट्रांसफर के जरिए किसानों के अकाउंट में ये पैसे भेजे गए थे। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार की ओर से किसानों को काफी फायदा पहुंचाया जा रहा है। इस स्कीम के जरिए मोदी सरकार छोटे और सीमांत किसानों को फायदा पहुंचा रही है। हालांकि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त जारी होने के बाद देशभर में कई किसान ऐसे हैं। जिनके खाते में अभी तक 14वीं किश्त के पैसे नहीं आए हैं।