PM Kisan Yojana: खेती-किसान के काम में जरूरी सहयोग मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को 14 किश्तों में फायदा मिल चुका है। अब किसानों के अकाउंट में 15वीं किश्त भेजी जाएगी। दरअसल, 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होना है। चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान हो गया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होना है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि मतदान से पहले किसानों के अकाउंट में पैसे आ सकते हैं।