Get App

PM Kisan Yojana: 5 अक्टूबर को किसानों के खाते में जमा होंगे 2000 रुपये, फौरन करें ये काम, मिलेगा फायदा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों को 17 किश्तों में पैसे मुहैया कराए जा चुके हैं। किसान अब 18 वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। 5 अक्टूबर 2204 को किसानों के अकाउंट में 18वीं किश्त के पैसे जारी कर दिए जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 10:09 AM
PM Kisan Yojana: 5 अक्टूबर को किसानों के खाते में जमा होंगे 2000 रुपये, फौरन करें ये काम, मिलेगा फायदा
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहते किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।

देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। इस योजना के तहत किसानों को अब तक 17 किश्तों में पैसे जारी किए जा चुके हैं। जबकि 18वीं किश्त का किसानों को इंतजार है। लेकिन यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। केंद्र सरकार की ओर से 5 अक्टूबर को किसानों के अकाउंट में पैस जमा कर दिए जाएंगे। कुल मिलाकर फेस्टिव सीजन में किसानों को पैसे मिल जाएंगे।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहते किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों के ये पैसे 3 किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त 2,000 रुपये की होती है। आमतौर पर पीएम किसान सम्मान निधि की पीएम पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है।

महाराष्ट्र के वाशिम से जारी होगी 18वीं किश्त

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से 18वीं किश्त किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी डीबीटी के जरिए 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे। इसके लिए सरकार 20,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी योजना से जुड़े किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे। इससे पहले जून 2204 में पीएम किसान की 17वीं किश्त जारी की गई थी। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर बेनिफिशियरी लिस्‍ट (PM Kisan beneficiary List) देखकर यह पता चल जाएगा कि आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें