PM Kisan Yojana: देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह योजानाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि है। यह केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस स्कीम के जरिए सरकार हर लाभार्थी किसान के खाते में 6,000 रुपये सालाना ट्रांसफर करती है। इस बीच बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या इस योजना का फायदा पति-पत्नी दोनों मिलता है?