Get App

PM Mudra Yojana: नया बिजनेस शुरू करने के लिए बिना गारंटी के 10 लाख रुपये का लोन दे रही है सरकार, जानिए कैसे करें अप्लाई

PM Mudra Yojana: पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत 50,000 रुपये, 5 लाख रुपये और 10 लाख रुपये तक लोन मिलता है। अपनी जरूरत के हिसाब से अप्लाई करना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2022 पर 10:40 AM
PM Mudra Yojana: नया बिजनेस शुरू करने के लिए बिना गारंटी के 10 लाख रुपये का लोन दे रही है सरकार, जानिए कैसे करें अप्लाई
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।

PM Mudra Yojana: कोरोना महामारी के बाद कई लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है। ऐस में देश में बेरोजगारी दर में इजाफा हुआ है। लिहाजा कई लोग आमदनी की तलाश में अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के लोन हासिल कर सकते हैं। सरकार की इस योजना का मकसद स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। इसमें आपसे लोन के लिए किसी प्रकार का प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं। इसमें शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन शामिल हैं। आप अपनी जरूरत के मुताबिक इनमें से किसी भी प्रकार के लोन को ले सकते हैं।

इस स्कीम के तहत 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। हालांकि, लोन लेने के लिए आपको मुद्रा कार्ड की जरूरत होगी। इस कार्ड से आप अपने व्यवसाय से जुड़े जरूरी उपकरणों को खरीदने के लिए खर्चा कर सकते हैं। इसमें शिशु लोन में 50,000 रुपये मिलते हैं। दूसरा किशोर लोन में 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक ले सकते हैं। इसी तरह तीसरा तरुण लोन में 10 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकते हैं। अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो पीएम मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं।

7th Pay Commission के बाद जानिए कब आएगा 8वां वेतन आयोग, इस पर आया बड़ा अपडेट

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें