Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: भारत सरकार की ओर से आम जनता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है। इसमें एक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी है। इस स्कीम की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2016 में की थी। इस योजना के तहत सरकार देश की गरीब महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर मुहैया करा रही है। अब तक कई महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए फ्री में गैस सिलेंडर का फायदा मिल चुका है। इस योजना का फायदा 18 साल से ऊपर की हर महिला उठा सकती है। इतना ही नहीं उन्हें कुल तीन सिलेंडर फ्री में दिए जाते हैं।