Free Mobile Yojana: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही हैं। इस बीच बारिश के मौसम में राज्य के सीएम आम जनता के लिए नई-नई सौगातों की बौछार कर रहे हैं। बजट के दौरान इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना (Indira Gandhi Smart Phone scheme) का ऐलान किया गया था। इसकी शुरुआत 10 अगस्त से की जा रही है। इस योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन इंटरनेट सेवा के साथ बांटा जाएगा। इसके तहत राज्य में कई जगह शिविर लगाए जा रहे हैं। जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इनमें जिला मुख्यालय पर 6 और पंचायत समिति मुख्यालय पर 22 स्थानों पर शिविर लगेंगे।