भारत में खाद्य विभाग (Food Department) की ओर से गरीब लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है। इसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी किया जाता है। इन राशन कार्ड के जरिए गरीब और जरूरतमंद लोग सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं। इसी की मदद से उन्हें फ्री में राशन दिया जाता है। यह सिर्फ जरूरतमंद लोगों का ही बनाया जाता है। अलग-अलग राज्यों में राशन कार्ड बनवाने के लिए अलग-अलग सुविधा दी जाती है। कुछ राज्यों में ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं।