भारत में खाद्य विभाग की ओर से गरीब लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। सरकार की तरफ से अब राशन कार्ड के जरिए कई सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। लेकिन सरकार ने राशन कार्ड के नियमों में कई बदलाव कर दिए हैं। लोगों को अब राशन लेने के लिए राशन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं है। इसकी जगह, लोग Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बदलाव से जरूरतमंदों के लिए राशन मिलना आसान हो जाएगा। भारत के कई राज्य में करोड़ो लोगों को कम कीमत में राशन उपलब्ध कराया जाता है।