Get App

क्या बिजली बचाने के लिए रात में फ्रिज को कर सकते हैं बंद? जानिए पूरी डिटेल

Refrigerator: आमतौर पर कई घरों में बिजली, पंखा एसी, फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन लोग बिजली की बचत करने के लिए फ्रिज को बीच-बीच में कुछ समय के लिए बंद कर देते है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। आप भी जानलीजिए कि क्या इस ट्रिक से बिजली की बचत हो सकती है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jul 10, 2023 पर 2:57 PM
क्या बिजली बचाने के लिए रात में फ्रिज को कर सकते हैं बंद? जानिए पूरी डिटेल
Refrigerator: आमतौर पर फ्रिज की बिजली सप्लाई बंद नहीं की जाती है। बिजली कटने या खराब होने पर ही फ्रिज बंद होता है

Refrigerator: आम आदमी के घर में बिजली के बिल की समस्या एक साधारण बात बन गई है। गर्मी के मौसम में बिजली के बिल बढ़े हुए मिलने का अनुमान पहले से रहता है। इसलिए बहुत से लोग बिजली कटौती के उपाय ढूंढते रहते हैं। ऐसे में बहुत से लोग फ्रिज (Refrigerator) को कुछ समय के लिए बंद कर देते है। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। आप भी जान सकेंगे कि थोड़ी देर के लिए फ्रिज को बंद करने पर कितनी बिजली की बचत होती है।

वैसे बिजली की बचत करना एक अच्छी आदत है। इससे आप खर्च में कुछ कटौती जरूर कर सकते हैं। पर हर जगह पर कटौती करना कभी-कभी महंगा भी पड़ता सकता है। देखा जाए तो एसी-कूलर के बाद आपके घर का फ्रिज सबसे ज्यादा बिजली की खपत करता है। सर्दी हो या गर्मी यह लगातार चलता रहता है। जबकि सर्दी में कोई भी एसी नहीं चलाता और न ही कूलर का इस्तेमाल होता। ऐसे में फ्रिज भी चुपचाप मगर लगातार बिजली खाता रहता है।

क्या फ्रिज को ऑन-ऑफ करने से बिजली की होगी बचत?

अगर बिजली बचाने के लिए फ्रिज को रात में बंद कर दिया जाए तो क्या होगा और कितनी बिजली बचेगी? आपको लग सकता है कि ऐसा करके कुछ बिजली बिल कम किया जा सकता है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा करने से आप बचत नहीं बल्कि तगड़ा नुकसान झेल सकते हैं। दरअसल, रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज ऑटोमैटिक कूलिंग करता है। इसमें लगा हुआ टेम्प्रेचर सेंसर खुद ये जान जाता है कि कब पावरकट करना है। ऐसे में ये अंधांधुंध तरीके से कूलिंग नहीं करता रहता है। बल्कि जरूरत पड़ने पर पावर ऑफ कर देता है। जिससे बिजली की बचत की जा सकती है। फ्रिज को रात में बंद रखने से कम कूलिंग के कारण अंदर रखे सामान खराब हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें