Refrigerator: आम आदमी के घर में बिजली के बिल की समस्या एक साधारण बात बन गई है। गर्मी के मौसम में बिजली के बिल बढ़े हुए मिलने का अनुमान पहले से रहता है। इसलिए बहुत से लोग बिजली कटौती के उपाय ढूंढते रहते हैं। ऐसे में बहुत से लोग फ्रिज (Refrigerator) को कुछ समय के लिए बंद कर देते है। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। आप भी जान सकेंगे कि थोड़ी देर के लिए फ्रिज को बंद करने पर कितनी बिजली की बचत होती है।