सचिन बंसल की फिनटेक ऐप नवी (Navi) पर अब यूपीआई (UPI) पेमेंट करने पर रिवार्ड्स और कैशबैक मिलेगा। एक यूपीआई ट्रांजैक्शन पर क्वाइन्स मिलेंगे और 10 क्वाइन की वैल्यू एक रुपये के बराबर होगी। यह रिवार्ड सिस्टम क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड सिस्टम की ही तरह है। हालांकि यूजर्स को कितने क्वाइंस मिलेंगे, यह यूजर्स की किस्मत और ट्रांजैक्शन पर निर्भर करेगी। वहीं रेफरल सिस्टम भी लाया गया है यानी कि अगर किसी मित्र या परिजन को इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए रेफर करते हैं और वह शख्स इस ऐप के जरिए डिजिटल गोल्ड खरीदता है या म्यूचुअल फंड खाता शुरू करता है तो रेफर करने वाले यूजर को रिवार्ड मिलेगा।