Get App

2024 तक रोड एक्सीडेंट में 50% कमी लाने का लक्ष्य - नितिन गडकरी

नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी तक की कमी लाने के संकल्प के साथ काम कर रहे है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2022 पर 8:00 PM
2024 तक रोड एक्सीडेंट में 50% कमी लाने का लक्ष्य -  नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने कहा कि मैं बहुत ही विनम्रता से यह स्वीकार करना चाहता हूं कि हमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में अभी तक बहुत बड़ी सफलता नहीं मिली है।

यूनियन रोड और हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी मुंबई मे चल रहे इंडिया टूडे कॉन्क्लेव 2022 में बोलते हुए कहा है कि 2024 तक भारत में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 50 फीसदी कमी लाने के संकल्प पर काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि भारत में बनाए जा रहे हाईवे को तमाम बातों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि "मैं बहुत ही विनम्रता से यह स्वीकार करना चाहता हूं कि हमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में अभी तक बहुत बड़ी सफलता नहीं मिली है। देश में हर साल 5 लाख रोड़ एक्सीडेंट होते है जिनमें करीब 1.5 लाख लोगों की मौत होती है। मुझे भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ा है लेकिन हमें सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आपकी जरुरत है। हम शिक्षित लोग है। हमें इसके लिए कानून में बदलाव की जरुरत है । लेकिन इसके लिए हमें आम लोगों और मीडिया के भी जरुरत है।"

Stock market: लगातार तीसरे हफ्ते रही तेजी, 52 स्मॉलकैप शेयर 46% तक भागे, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि " सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मैं तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों और ऐसे तमाम एनजीओ के साथ बातचीत कर रहा हूं जो एक्सीडेंट के बाद तुरंत आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराती है। 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी तक की कमी लाने के संकल्प के साथ काम कर रहे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें