Get App

Tomato Price: दिल्ली में टमाटर के दाम 100 रुपये किलो हुए, आलू-प्याज के भी दाम में इजाफा

Tomato Price in Delhi: बारिश के मौसम में सब्जियों के दाम फिर से आसमान छूने लगे हैं। इस बीच देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टमाटरों ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। वहीं आलू-प्याज के दाम में चीते की रफ्तार से भाग रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2024 पर 2:59 PM
Tomato Price: दिल्ली में टमाटर के दाम 100 रुपये किलो हुए, आलू-प्याज के भी दाम में इजाफा
Tomato Price in Delhi: 20 रुपये किलो मिलने वाले टमाटर मेट्रो शहरों के बाहर 75 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं।

देश के कई शहरों में टमाटर अपना रंग दिखा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में तो टमाटर के दाम 100 रुपये किलो के पार हो गए हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। इससे लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है। आसमान छूती महंगाई के बीच सब्जियों की कीमत बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  कहा जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से सप्लाई में कमजोरी आई है। इससे टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले तक 20 रुपये किलो मिलने वाले टमाटर के दाम अचानक 100 रुपये किलो पहुंच गए हैं।

सरकार के उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में मदर डेयरी के रिटेल आउटलेट सफल पर टमाटर 100 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं। जबकि अन्य बाजारों में टमाटर के 93 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहे हैं। उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 20 जुलाई को टमाटर के दाम पूरे देश में औसतन 73.76 रुपये प्रति किलोग्राम हैं।

आलू प्याज के दाम भी रुला रहे हैं

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में टमाटर, आलू और प्याज की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। अत्यधिक गर्मी और उसके बाद अत्यधिक बारिश के कारण सप्लाई में कमजोरी आई है। 20 जुलाई को पश्चिमी दिल्ली में सफल स्टोर्स पर प्याज की रिटेल कीमत 46.90 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, स्थानीय बाजार में प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलोग्राम थी। जबकि देश भर में इसकी औसत कीमत 44.16 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें