देश के कई शहरों में टमाटर अपना रंग दिखा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में तो टमाटर के दाम 100 रुपये किलो के पार हो गए हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। इससे लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है। आसमान छूती महंगाई के बीच सब्जियों की कीमत बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से सप्लाई में कमजोरी आई है। इससे टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले तक 20 रुपये किलो मिलने वाले टमाटर के दाम अचानक 100 रुपये किलो पहुंच गए हैं।
