Get App

Voter List में आपका नाम है या नहीं, घर बैठे पल भर में करें चेक, वोटर आईडी ऑनलाइन करें डाउनलोड

Voter List: अगर आप 18 साल या उससे ऊपर के हैं तो मतदान कर सकते हैं। इसके लिए वोटर लिस्ट में नाम होना बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं मिल रहा है या कहीं खो गया है तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड May 06, 2024 पर 5:08 PM
Voter List में आपका नाम है या नहीं, घर बैठे पल भर में करें चेक, वोटर आईडी ऑनलाइन करें डाउनलोड
Voter List: देश भर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। सात चरणों में चुनाव होंगे।

इस साल लोकसभा चुनाव 7 चरण में हो रहे हैं और करीब 97 करोड़ से ज्यादा लोग मतदान कर रहे हैं। वोट डालने के लिए वोटर आईडी होना बेहद जरूरी है। अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है तो आप वोट नहीं दे सकते और यदि वोटर आईडी (Voter ID Card) है तो पहले चेक करना होगा कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं।

दरअसल, कई बार ऐसा भी होता है कि पिछले चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में आपका नाम होता है। लेकिन आने वाले चुनाव में आपको पता चलता है कि नाम कट गया है। ऐसे में आप घर बैठे ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकते हैं।

जानिए क्या है मतदाता पहचान पत्र

चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता पहचान पत्र एक जरुरी दस्तावेज होता है। देश के हर नागरिक को एक वैलिड वोटर आईडी जारी की जाती है। योग्य नागरिक चुनाव आयोग में अप्लाई करके अपना वोटर आईडी हासिल कर सकते हैं। वोटर लिस्ट में आप अपना नाम कई तरीकों से चेक कर सकते हैं। सबसे आसान तरीका ऑनलाइन है। यहां आपको पूरी डिटेल मिल जाती है। आप कोई गलती दिखने पर सुधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि वोटर आईडी सरकार की ओर से 18 साल की उम्र पार करने के बाद लोगों को जारी किया जाता है। मतदान के समय इसकी अहम भूमिका होती है। इसे पहचान और पता के प्रूफ के लिए लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें