Get App

मोदी सरकार का नया प्लान, छोटे कारोबारियों को मिलेंगे KCC की तरह व्यापार क्रेडिट कार्ड, जानिए फायदे

केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही व्यापार क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर सकती है। इस कार्ड के जरिए रजिस्टर्ड छोटे कारोबारियों को आसानी से लोन मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2022 पर 4:15 PM
मोदी सरकार का नया प्लान, छोटे कारोबारियों को मिलेंगे KCC की तरह व्यापार क्रेडिट कार्ड, जानिए फायदे
अब छोटे कारोबारियों को भी आसानी से कम ब्याज दर पर एक लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा।

देश में बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक से लोन मिलना और भी आसान हो सकता है। मोदी सरकार इस पर बड़े स्तर काम कर रही है। सरकार जल्द ही किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card – KCC) की तरह ही व्यापार क्रेडिडट कार्ड (Business Credit Card) जारी करने की तैयारी में है। व्यापार क्रेडिट कार्ड के जरिए छोटे कारोबारियों को आसानी से बिना कुछ गिरवी रखे सस्ते दर पर लोन मिल जाएगा। सरकार इसे राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India - SIDB) को इसके नोडल एजेंसी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। समिति ने इस मामले में वित्त मंत्रालय समेत कई बैंकों से बातचीत की है। इस कार्ड की क्रेडिट सीमा 50,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक हो सकती है। यानी छोटे कारोबारी आसानी से कम ब्याज दर पर एक लाख तक का लोन ले सकेंगे।

किसे मिलेगा व्यापार क्रेडिट कार्ड

समिति ने MSME मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्टर्ड उद्यमियों को ही व्यापार क्रेडिट कार्ड देने की सिफारिश की है। अभी भी लाखों उद्योग ऐसे हैं, जो इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हैं। व्यापार क्रेडिट कार्ड लांच करने से ये उद्यमी भी उद्यम पोर्टल से जुड़ जाएंगे। व्यापार क्रेडिट कार्ड के जारी होने से किराना दुकानदार और सैलून चलाने वालों को भी आर्थिक मदद मिल सकेगी। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा छोटे और मझोले कारोबारियों पर मार पड़ी थी। लिहाजा सरकार व्यापार क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर रही है, ताकि उनकी मदद की जा सके। संसद की स्थाई समिति ने इसकी सिफारिश की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने इस प्रस्ताव को मान लिया है और जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें