Get App

EPFO: बदल सकते हैं UAN का पासवर्ड, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

EPFO UAN Number: आप अपने पीएफ (Provident Fund-PF) का UAN नंबर भूल गए हैं तो दोबारा जेनरेट कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2022 पर 6:10 PM
EPFO: बदल सकते हैं UAN का पासवर्ड, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
ऑनलाइन जेनरेट कर सकते हैं UAN का पासवर्ड

EPFO UAN Number: आप अपने पीएफ (Provident Fund-PF) का UAN नंबर भूल गए हैं तो दोबारा जेनरेट कर सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पीए का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करता है, जो कि एक 12 अंकों का पहचान नंबर होता है। इसी 12 अंकों के पहचान नंबर पर कंपनी और कर्मचारी पीएफ के लिए पैसा जमा करते हैं। नौकरी बदलने पर भी आपका पहचान नंबर नहीं बदलता। नई कंपनी उसी नंबर को आगे जारी करते हुए पीएफ का पैसा जमा करती  है। आइए जानते हैं कैसे पासवर्ड जेनरेट कर सकते हैं।

ऐसा होना चाहिए पासवर्ड

नया UAN लॉगिन पासवर्ड कम से कम 20 लेटर से लेकर तक लेटर का हो सकता है। जिसमें कम से कम चार अक्षर, दो अंक और एक स्पेशल कैरेक्टर होना चाहिए। उसमें एक कम से कम एक अपरकेस और एक लोअरकेस लेटर होना चाहिए।

EPF यूएएन पासवर्ड रीसेट करने का ये है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें