क्रेडिट कार्ड्स (Credit Cards) में लोगों की दिलचस्पी बढ़ने की कई वजहे हैं। इससे पेमेंट में आसानी होती है। कई बार बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी इससे गुड्स या सर्विस का पेमेंट किया जा सकता है। लेकिन, अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है या आपकी रेगुलेर इनकम नहीं है तो बैंक आपको रेगुलेर क्रेडिट इश्यू करने से इनकार कर सकता है। बैंक क्रेडिट कार्ड इश्यू करते वक्त यह देखते हैं कि व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने की क्षमता है या नहीं। ऐसी स्थितियों में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के आधार पर क्रेडिट कार्ड इश्यू करते हैं।