Get App

क्रेडिट कार्ड का आपका अप्लिकेशन रिजेक्ट हो गया है? अपने Bank FD पर आप क्रेडिट कार्ड इश्यू करा सकते हैं

क्रेडिट कार्ड का अप्लिकेशन कई वजहों से बैंक रिजेक्ट कर देते हैं। इनमें खराब क्रेडिट स्कोर, रेगुलर इनकम नहीं होना शामिल हैं। ऐसे में ग्राहक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे पर बैंक को क्रेडिट कार्ड इश्यू करने को कह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 29, 2024 पर 10:33 AM
क्रेडिट कार्ड का आपका अप्लिकेशन रिजेक्ट हो गया है? अपने Bank FD पर आप क्रेडिट कार्ड इश्यू करा सकते हैं
सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड में आम तौर पर कम क्रेडिट लिमिट मिलती है। यह एफडी अमाउंट का कुछ हिस्सा हो सकता है।

क्रेडिट कार्ड्स (Credit Cards) में लोगों की दिलचस्पी बढ़ने की कई वजहे हैं। इससे पेमेंट में आसानी होती है। कई बार बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी इससे गुड्स या सर्विस का पेमेंट किया जा सकता है। लेकिन, अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है या आपकी रेगुलेर इनकम नहीं है तो बैंक आपको रेगुलेर क्रेडिट इश्यू करने से इनकार कर सकता है। बैंक क्रेडिट कार्ड इश्यू करते वक्त यह देखते हैं कि व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने की क्षमता है या नहीं। ऐसी स्थितियों में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के आधार पर क्रेडिट कार्ड इश्यू करते हैं।

FD पर क्रेडिट कार्ड इश्यू करने में बैंक को लॉस का डर नहीं

एफडी पर जारी किए गए क्रेडिट कार्ड को सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड माना जाता है। इसमें बैंक ग्राहक के एफडी के आधार पर क्रेडिट कार्ड जारी करता है। इससे बैंक को यह सेफ्टी मिल जाता है कि अगर ग्राहक किसी वजह से क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने में नाकाम रहता है तो वह उसके एफडी से अपना पैसा रिकवर कर सकता है। आम तौर पर बैंक क्रेडिट कार्ड के बिल को चुकाने के लिए 60-75 दिन का वक्त देते हैं।

पेमेंट में डिफॉल्ट पर बैंक एफडी से पैसे रिकवर करता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें