Get App

क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा UPI से, महीने भर पे करो, बाद में बिल भरो

अब UPI से क्रेडिट लाइन मिलेगी। खाते में पैसे नहीं होने पर भी आपका पेमेंट नहीं रुकेगा। UPI से क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा मिलेगी। अब आप महीने भर पे करने के बाद में बिल भर सकते हैं। अभी सुविधा, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंडियन बैंक और PNB के कस्टमरों को मिलेगी। बाद में इसका विस्तार किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2024 पर 2:33 PM
क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा UPI से, महीने भर पे करो, बाद में बिल भरो
इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कस्टमर को अलग-अलग कार्ड नहीं रखने होंगे। कस्टर UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।

अब आपकी जेब में पैसा हो या न हो, फिर भी आप दिल खोल कर खर्च कर सकते हैं। जी हां अब आपका UPI ब‍िल्‍कुल क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा। इसका मतलब ये है कि UPI की क्रेडिट लाइन आ रही है। अभी ये सुविधा, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंडियन बैंक और PNB के कस्टमरों को मिलेगी। बाद में इसका विस्तार किया जाएगा। इसके क्या फायदे हैं और कैसे मिलेगा इसका लाभ सीएनबीसी-आवाज के खास शो कंज्यूमर अड्डा में यही बताया जा रहा है।

UPI - आ रही है क्रेडिट लाइन

RBI ने UPI से क्रेडिट लाइन देने की मंजूरी दे दी है। NPCI, UPI के जरिए नया सिस्टम लाया है। इसके चलते UPI अब क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा। क्रेडिट लाइन में तय ल‍िमि‍ट तक का लोन लिया जा सकेगा। इसके तहत आप जितना खर्च करेंगे उतने पर ही होगा ब्याज लगेगा। इसका भुगतान एक न‍िश्‍च‍ित समय पर करना होगा। क्रेडिट लाइन यूज करने पर कोई एक्ट्रा फीस नहीं लगेगी। अभी इसका इस्तेमाल सिर्फ शॉप‍िंग के ल‍िए किया जा सकेगा। ये UPI का ही नया फीचर है। इसमें किसी नए प्रोसेस को फॉलो करने की जरूरत नहीं होगी।

क्या है UPI की क्रेडिट लाइन सुविधा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें