Credit Card Explained: क्रेडिट कार्ड डिजिटल क्रांति के दौर में सबसे अहम पेमेंट टूल में से एक बनकर उभरा है। फिर चाहे बात जरूरी बिल भरने की हो, या फिर शॉपिंग की। लेकिन,क्या आपने कभी सोचा है कि आपके क्रेडिट कार्ड पर दर्ज 15 या 16 अंकों की संख्या असल में होती क्या है? यह सिर्फ रैंडम नंबर नहीं, बल्कि एक तय पैटर्न के तहत तय सीरीज है। इसका हर अंक किसी खास जानकारी को बताता है। इसी तरह एक्सपायरी डेट और CVV की अपनी खास अहमियत होती है।