Get App

क्रेडिट कार्ड में क्यों होती है एक्सपायरी डेट, क्या होता है CVV का मतलब? जानिए हर एक डिटेल

क्रेडिट कार्ड के हर नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV का एक खास मतलब होता है। ये सिर्फ तकनीकी नहीं, सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम हैं। जानिए कि कार्ड नंबर कैसे तय होता है, एक्सपायरी डेट क्यों जरूरी है और CVV क्या काम करता है।

Suneel Kumarअपडेटेड May 12, 2025 पर 6:32 PM
क्रेडिट कार्ड में क्यों होती है एक्सपायरी डेट, क्या होता है CVV का मतलब? जानिए हर एक डिटेल
CVV को कार्ड की मैग्नेटिक स्ट्रिप या चिप में स्टोर नहीं किया जाता।

Credit Card Explained: क्रेडिट कार्ड डिजिटल क्रांति के दौर में सबसे अहम पेमेंट टूल में से एक बनकर उभरा है। फिर चाहे बात जरूरी बिल भरने की हो, या फिर शॉपिंग की। लेकिन,क्या आपने कभी सोचा है कि आपके क्रेडिट कार्ड पर दर्ज 15 या 16 अंकों की संख्या असल में होती क्या है? यह सिर्फ रैंडम नंबर नहीं, बल्कि एक तय पैटर्न के तहत तय सीरीज है। इसका हर अंक किसी खास जानकारी को बताता है। इसी तरह एक्सपायरी डेट और CVV की अपनी खास अहमियत होती है।

कैसे तय होती है क्रेडिट कार्ड की संख्या?

क्रेडिट कार्ड नंबर तीन हिस्सों में बंटा होता है। आइए इसे डिटेल में समझते हैं:

1. इश्युअर आइडेंटिफिकेशन नंबर (IIN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें