Get App

Credit Card आपको कैसे कर देता है कंगाल? ये नुकसान की बातें बैंक भी नहीं बताते

Credit Card: क्रेडिट कार्ड जितना यूज करने में फायदेमंद होता है, उतना ही कई बार परेशान भी कर देता है। अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही तरीके से सोचसमझकर न किया जाए तो नुकसान भी देता है। हालांकि, इमरजेंसी के समय जब पैसे न हो तो ये काम भी आता है लेकिन इनडायरेक्टली कमियां भी जुड़ी हुई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2023 पर 10:58 AM
Credit Card आपको कैसे कर देता है कंगाल? ये नुकसान की बातें बैंक भी नहीं बताते
क्रेडिट कार्ड में कई ऐसे फीचर्स होते हैं, जिनकी अनदेखी आपको परेशान कर सकती है।

Credit Card: क्रेडिट कार्ड जितना यूज करने में फायदेमंद होता है, उतना ही कई बार परेशान भी कर देता है। अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही तरीके से सोचसमझकर न किया जाए तो नुकसान भी देता है। हालांकि, इमरजेंसी के समय जब पैसे न हो तो ये काम भी आता है लेकिन इनडायरेक्टली कमियां भी जुड़ी हुई हैं। क्रेडिट कार्ड में कई ऐसे फीचर्स होते हैं, जिनकी अनदेखी आपको परेशान कर सकती है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि किसी भी हालत में इन चीजों की अनदेखी न करें। क्रेडिट कार्ड के पेमेंट में लेट होने पर हाई इंटरेस्ट रेट, पेमेंट डिफॉल्ट करने पर अकाउंट ब्लॉक करने से लेकर कर्ज के जाल में फंसने जैसी प्रॉब्लम आपके सामने आ सकती है। आप इन टिप्स का इस्तेमाल कर नुकसान से बच सकते हैं। ताकि, क्रेडिट कार्ड आपके लिए एसेट साबित हो, लाएबिलिटी न बन जाए। क्रेडिट कार्ड यूजर्स इसका बेस्ट तरीके से इस्तेमाल कर सके।

क्रेडिट कार्ड पर लगता है सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

क्रेडिट कार्ड के पेमेंट पर वैसे तो 40-50 दिन का इंटरेस्ट फ्री पीरियड मिलता है। लेकिन यहीं पर एक प्रॉब्लम आती है, जब आप बिल के अंतिम तिथि तक पेमेंट नहीं कर पाते हैं। इसके बाद बैंक आप से करीब 30 से 36 फीसदी का इंटरेस्ट चार्ज करता है, साथ ही उसके साथ लेट पेमेंट चार्ज भी लगाया जाता है। जो कि करीब 400-600 रुपए होता है। ऐसे में जो पैसा आप फ्री में यूज कर रहे थे, आपकी लापरवाही से वह काफी महंगा पड़ सकता है।

बैंक अकाउंट ब्लॉक होना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें