क्या शिकायत करने के बाद भी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी (CIC) ने आपकी क्रेडिट रिपोर्ट (Credit Report) में गलती ठीक नहीं की है? अगर हां तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगर बताने के बाद भी गलती ठीक करने में देर होती है तो इसके लिए क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी को कस्टमर को मुआवजा देना होगा। इसका ऐलान RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने 6 अप्रैल को किया। उन्होंने क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों के शिकायत निपटारण व्यवस्था में सुधार से जुड़े कई उपायों के बारे में बताया। अभी, क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियां रिपोर्ट में गलत जानकारी को ठीक करने में काफी समय लगाती हैं। इससे लोगों को बहुत दिक्कत होती है। अगर किसी व्यक्ति को होम लोन लेना है तो क्रेडिट रिपोर्ट में गलत जानकारी की वजह से बैंक उसे लोन देने से मना कर देता है।