Get App

अब क्रेडिट रिपोर्ट में गलती ठीक करने में देर नहीं करेंगी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियां, देर होने पर ग्राहक को देना पड़ेगा मुआवजा

अभी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियां (CIC) शिकायत मिलने के बाद ग्राहक के डेटाबेस या क्रेडिट रिपोर्ट में गलती को ठीक करने में काफी समय लगाती है। इस वजह से कई बार ग्राहक को बैंक से लोन मिलने में दिक्कत आती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2023 पर 5:06 PM
अब क्रेडिट रिपोर्ट में गलती ठीक करने में देर नहीं करेंगी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियां, देर होने पर ग्राहक को देना पड़ेगा मुआवजा
RBI ने कहा है कि क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों को ग्राहक से मिली शिकायत पर डिसक्लोजर देना होगा। उन्हें शिकायत की प्रवृत्ति और संख्या के बारे में भी बताना होगा।

क्या शिकायत करने के बाद भी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी (CIC) ने आपकी क्रेडिट रिपोर्ट (Credit Report) में गलती ठीक नहीं की है? अगर हां तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगर बताने के बाद भी गलती ठीक करने में देर होती है तो इसके लिए क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी को कस्टमर को मुआवजा देना होगा। इसका ऐलान RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने 6 अप्रैल को किया। उन्होंने क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों के शिकायत निपटारण व्यवस्था में सुधार से जुड़े कई उपायों के बारे में बताया। अभी, क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियां रिपोर्ट में गलत जानकारी को ठीक करने में काफी समय लगाती हैं। इससे लोगों को बहुत दिक्कत होती है। अगर किसी व्यक्ति को होम लोन लेना है तो क्रेडिट रिपोर्ट में गलत जानकारी की वजह से बैंक उसे लोन देने से मना कर देता है।

RBI ने क्या कहा?

RBI ने कहा है, "क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्टिंग को लेकर ग्राहकों की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों (CIC) की तरफ से ऐसे मामलों पर ठीक तरह से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए शिकायत निपटारा व्यवस्था में सुधार के लिए व्यापक फ्रेमवर्क बनाने का फैसला लिया गया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें