Get App

Crypto Investment: क्रिप्टो में रिस्क और रिटर्न के बीच कैसे बनाएं संतुलन, समझिए एक्सपर्ट से

Crypto Investment: क्रिप्टो मार्केट में बहुत से निवेशक जोश के साथ आते हैं और भारी नुकसान करा बैठते हैं। फिर वे दोबारा क्रिप्टो का रुख नहीं करते। एक्सपर्ट से विस्तार से जानिए कि कई निवेशकों को क्रिप्टो मार्केट में लॉस क्यों होता है और रिस्क-रिटर्न के बीच संतुलन साधने का तरीका क्या है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 6:26 PM
Crypto Investment: क्रिप्टो में रिस्क और रिटर्न के बीच कैसे बनाएं संतुलन, समझिए एक्सपर्ट से
Crypto Investment: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) अब क्रिप्टो निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

Crypto Investment: क्रिप्टोकरेंसी भारत में धीरे-धीरे हाशिये की अटकलों से निकलकर मेनस्ट्रीम चर्चा का हिस्सा बन चुकी है। लेकिन, अब भी निवेशक इसे लेकर बंटे हुए है। सबसे बड़ी वजह है, क्रिप्टोकरेंसी की अस्थिरता। एक वर्ग क्रिप्टो वेल्थ क्रिएशन का अगला बड़ा मौका मान रहा है। वहीं, दूसरा ग्रुप चेतावनी दे रहा है कि इसमें हाइप अक्सर फंडामेंटल्स पर हावी हो जाता है।

आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट कैसे करें। साथ ही, क्रिप्टो में रिस्क और रिटर्न के बीच संतुलन कैसे साध सकते हैं।

क्रिप्टो में हाइप बनाम फंडामेंटल्स

कई नए निवेशक मीम टोकन और हाइप-ड्रिवन क्रिप्टो कॉइन्स में पैसा लगा देते हैं। क्योंकि इनकी शुरुआती कीमतें कम होती हैं और तेजी से रिटर्न की संभावना रहती है। लेकिन ये अक्सर पेनी स्टॉक्स की तरह साबित होते हैं, कुछ समय की तेजी के बाद एकदम से ढह जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें