भारतीय बाजार के प्रदर्शन पर ग्लोबल महंगाई , जियोपॉलिटिकल तनाव और विदेशी निवेश के फ्लो का असर देखने को मिलेगा। मार्केट अर्निंग डाउनग्रेड की संभावना को पहले ही पचा चुका है। शॉर्ट टर्म की परेशानियों के बावजूद भारतीय बाजार का लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत बना हुआ है। अच्छे टैक्स कलेक्शन , सरकार द्वारा किए जा रहे रिफॉर्म और दुनियाभर में अपनाई जा रही चाइना प्लस वन पॉलिसी का फायदा भारत को मिलेगा। यह बातें Right Horizons PMS के फंड मैनेजर अनिल रेगो (Anil Rego) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि जियोपॉलिटिकल तनाव और ग्लोबल मंदी ने भारत को निवेश के नजरिए से और ज्यादा आकर्षक बना दिया है। इन दोनों वजहों से भारत इस समय दुनिया का सबसे ज्यादा आकर्षक निवेश और आउटसोर्सिंग डेस्टिनेशन बन गया है।