Get App

DDA: दिल्ली में चाहिए अपना घर? पॉश इलाके वसंत कुंज, द्वारका और रोहिणी में हैं 177 फ्लैट, यहां करें अप्लाई

DDA Flat in Delhi Posh Area: दिल्ली के पॉश इलाकों में आने वाले वसंत कुंज, द्वारका और रोहिणी में फ्लैट खरीदने का मौका है। दिल्ली के पॉश इलाके में घर खरीदने का ये मौका डीडीए दे रहा है। ये सभी घर ई-ऑक्शन के जरिये बेचे जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 2:37 PM
DDA: दिल्ली में चाहिए अपना घर? पॉश इलाके वसंत कुंज, द्वारका और रोहिणी में हैं 177 फ्लैट, यहां करें अप्लाई
DDA Flat in Delhi Posh Area: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने राजधानी में एक नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।

DDA Flat in Delhi Posh Area: दिल्ली के पॉश इलाकों में आने वाले वसंत कुंज, द्वारका और रोहिणी में फ्लैट खरीदने का मौका है। दिल्ली के पॉश इलाके में घर खरीदने का ये मौका डीडीए दे रहा है। ये सभी घर ई-ऑक्शन के जरिये बेचे जाएंगे। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने राजधानी में एक नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस स्कीम के तहत 177 फ्लैट्स और 67 कार,स्कूटर गैरेज ई-ऑक्शन के जरिए बेचे जाएंगे। यह फैसला दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

कौन-कौन से फ्लैट्स मिलेंगे?

इस स्कीम में तीन कैटेगरी के फ्लैट्स शामिल हैं

हाई इनकम ग्रुप (HIG)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें