रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यूपीआई यूजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। इस डेलिगेटेड पेमेंट फीचर के जरिए एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई के जरिए पेमेंट करने के लिए अथॉराइज कर सकता है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 अगस्त यानी गुरुवार को इस फीचर का ऐलान किया। उन्होंने सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी करने के दौरान डेलिटेटेड पेमेंट फीचर शुरू करने की जानकारी दी। आइए इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानते हैं।
