Direct tax collection : एडवांस टैक्स कलेक्शम जोरदार बढ़त के कारण 17 मार्च तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.88 फीसदी बढ़कर 18.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बताया है कि 18,90,259 करोड़ रुपये (17 मार्च तक) के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 9,14,469 करोड़ रुपये का कॉरपोरेशन टैक्स (CIT)(नेट ऑफ रिफंड), 9 72,224 करोड़ रुपये (नेट ऑफ रिफंड) का व्यक्तिगत आयकर (PIT)और 9,72,224 करोड़ रुपये का (नेट ऑफ रिफंड) प्रतिभूति लेनदेन कर (STT) शामिल है।
