Get App

Direct tax collection : एडवांस टैक्स में बढ़ोतरी के दम पर प्रत्यक्ष कर संग्रह 20% बढ़कर 18.90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

Advance Tax collections : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा है कि 18,90,259 करोड़ रुपये (17 मार्च तक) के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 9,14,469 करोड़ रुपये का कॉरपोरेशन टैक्स (नेट ऑफ रिफंड), 9 72,224 करोड़ रुपये (नेट ऑफ रिफंड) का व्यक्तिगत आयकर और 9,72,224 करोड़ रुपये का (नेट ऑफ रिफंड) प्रतिभूति लेनदेन कर शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2024 पर 10:33 AM
Direct tax collection : एडवांस टैक्स में बढ़ोतरी के दम पर प्रत्यक्ष कर संग्रह 20% बढ़कर 18.90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा
ग्रॉस बेसिस पर रिफंड समायोजित करने से पहले, प्रत्यक्ष कर संग्रह 22.27 लाख करोड़ रुपये था, जो कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में 18.74 फीसदी ज्यादा है

Direct tax collection : एडवांस टैक्स कलेक्शम जोरदार बढ़त के कारण 17 मार्च तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.88 फीसदी बढ़कर 18.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बताया है कि 18,90,259 करोड़ रुपये (17 मार्च तक) के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 9,14,469 करोड़ रुपये का कॉरपोरेशन टैक्स (CIT)(नेट ऑफ रिफंड), 9 72,224 करोड़ रुपये (नेट ऑफ रिफंड) का व्यक्तिगत आयकर (PIT)और 9,72,224 करोड़ रुपये का (नेट ऑफ रिफंड) प्रतिभूति लेनदेन कर (STT) शामिल है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 (17 मार्च तक) के लिए एडवांस टैक्स कलेक्शन 9.11 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 22.31 फीसदी ज्यादा है। 9,11,534 करोड़ रुपये के एडवांस टैक्स कलेक्शन में 6.73 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेशन टैक्स और 2.39 लाख करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर शामिल है।

चालू वित्त वर्ष में 17 मार्च तक करीब 3.37 लाख करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया जा चुका है।

ग्रॉस बेसिस पर रिफंड समायोजित करने से पहले, प्रत्यक्ष कर संग्रह 22.27 लाख करोड़ रुपये था, जो कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में 18.74 फीसदी ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें