Get App

पिछले साल धनतेरस पर सोना खरीदने वाले मना रहे जश्न, क्या आप धनतेरस-दिवाली पर गोल्ड खरीदेंगे?

पिछले साल धनतेरस पर निवेश करने वाले लोगों को गोल्ड ने निराश नहीं किया है। पिछले धनतरेस से इस धनतेरस के बीच सोन की कीमतें करीब 30 फीसदी चढ़ी हैं। सोने जैसे निवेश के सुरक्षित माध्यम का यह रिटर्न काफी अट्रैक्टिव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 6:17 PM
पिछले साल धनतेरस पर सोना खरीदने वाले मना रहे जश्न, क्या आप धनतेरस-दिवाली पर गोल्ड खरीदेंगे?
पिछले साल धनतेरस 10 नवंबर को था। तब सोने की कीमत 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। अब कीमत बढ़कर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

धनतेरस के साथ दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो जाएगी। धनतेरस और दिवाली दोनों ही मौकों को सोने की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। पिछले साल धनतेरस पर निवेश करने वाले लोगों को गोल्ड ने निराश नहीं किया है। पिछले धनतरेस से इस धनतेरस के बीच सोन की कीमतें करीब 30 फीसदी चढ़ी हैं। सोने जैसे निवेश के सुरक्षित माध्यम का यह रिटर्न काफी अट्रैक्टिव है। सोने में निवेश का मुख्य मकसद सुरक्षा के लिहाज से किया जाता है। यह निवेश मुश्किल वक्त में बहुत काम आता है।

सोने ने दिया स्टॉक मार्केट से ज्यादा रिटर्न

पिछले साल धनतेरस 10 नवंबर को था। तब सोने की कीमत 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। अब कीमत बढ़कर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 2024 में सोने की कीमतें 23 फीसदी चढ़ी हैं। यह स्टॉक मार्केट के रिटर्न से ज्यादा है। इस साल सेंसेक्स ने करीब 10 फीसदी रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल सोने में तेजी की कई वजहें हैं। मध्यपूर्व में एक साल से ज्यादा समय से टेंशन बना हुआ है। अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने सितंबर में इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की है।

सोने में इन वजहों से जारी है तेजी 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें