धनतेरस के साथ दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो जाएगी। धनतेरस और दिवाली दोनों ही मौकों को सोने की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। पिछले साल धनतेरस पर निवेश करने वाले लोगों को गोल्ड ने निराश नहीं किया है। पिछले धनतरेस से इस धनतेरस के बीच सोन की कीमतें करीब 30 फीसदी चढ़ी हैं। सोने जैसे निवेश के सुरक्षित माध्यम का यह रिटर्न काफी अट्रैक्टिव है। सोने में निवेश का मुख्य मकसद सुरक्षा के लिहाज से किया जाता है। यह निवेश मुश्किल वक्त में बहुत काम आता है।
