Get App

Diwali 2024: मालाबार, Reliance Jewels, Tanishq, Senco की ब्रांडेड ज्वैलरी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

इस बार ब्रांडेड गोल्ड ज्वैलरी पर एक से बढ़कर एक ऑफर कंपनियां दे रही हैं। इनमें Malabar Gold & Diamonds, Senco जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। अगर आप गोल्ड ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो एक बार कंपनियों के ऑफर्स के बारे में जान लें

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 6:19 PM
Diwali 2024: मालाबार, Reliance Jewels, Tanishq, Senco की ब्रांडेड ज्वैलरी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
रिलायंस ज्वेल्स ने दिवाली के मौके पर ग्राहकों के लिए खास स्कीम शुरू की है।

दिवाली 31अक्टूबर को है। दिवाली पर गोल्ड ज्वैलरी या कॉइन खरीदना शुभ माना जाता है। कई लोग इस मौके पर चांदी के सिक्के खरीदते हैं। कहा जाता है कि दिवाली पर गोल्ड या सिल्वर खरीदने से घर-परिवार में समृद्धि आती है। अगर आप दिवाली पर गोल्ड या सिल्वर खरीदने जा रहे हैं तो पहले यह जान लीजिए कि कहां कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

Malabar Gold & Diamonds

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने दिवाली के मौके पर खास ऑफर पेश किया है। ग्राहकों को कंपनी हर खरीदारी पर गोल्ड कॉइन ऑफर कर रही है। साथ ही उन्हें कंपनी की तरफ से गोल्ड रेट प्रोटेक्शन प्लान भी मिलेगा। यह उन्हें सोने की कीमतों में उतारचढ़ाव से बचाएगा। यह ऑफर गोल्ड, डायमंड और दूसरी महंगी ज्वैलरी की खरीदारी पर उपलब्ध है। इस ऑफर का फायदा 3 नवंबर तक उठाया जा सकता है। कंपनी हर 50,000 रुपये की सोने की ज्वैलरी की खरीदारी पर 200 मिलीग्राम का सोने का सिक्का देगी। प्रेशस (Precious), अनकट और पोल्की ज्वैलरी खरीदने पर 300 मिलीग्राम का सोने का सिक्का मिलेगा। डायमंड ज्वैलरी खरीदने पर ग्राहकों को 400 एमजी का सोने का सिक्का मिलेगा।

कंपनी गोल्ड रेट प्रोटेक्शन प्लान भी ऑफर कर रही है। इस प्लान में ग्राहक 10 फीसदी डाउन पेमेंट के साथ ज्वैलरी बुक कर सकते हैं। फिर वे बाद में सोने की कीमतें गिरने पर कम रेट पर खरीदारी कर सकते हैं। यह प्लान उन ग्रहकों के लिए अच्छा है, जिन्हें सोने की कीमतें अभी खरीदारी के लिए ज्यादा लगती हैं। कंपनी ग्राहकों को पुरानी ज्वैलरी एक्सचेंज कर नई ज्वैलरी खरीदने का भी मौका दे रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें