Get App

धनतेरस पर घर बैठे खरीद सकते हैं गोल्ड, ये 5 ऐप दे रहे गोल्ड में निवेश करने की सुविधा

अब कई लोग फिजिकल गोल्ड यानी गोल्ड ज्वैलरी या गोल्ड कॉइन की जगह डिजिटल गोल्ड में निवेश कर रहे हैं। घर बैठे से आसानी से डिजिटल गोल्ड में निवेश किया जा सकता है। अगर आप इस बार धनतेरस पर डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो तो इन पांच ऐप पर उपलब्ध इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 2:21 PM
धनतेरस पर घर बैठे खरीद सकते हैं गोल्ड, ये 5 ऐप दे रहे गोल्ड में निवेश करने की सुविधा
डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के कई फायदे हैं। इसमें गोल्ड ज्वैलरी को सुरक्षित रखने का चैलेंज नहीं है। दूसरा, इसमें लिक्विडिटी बेहतर है।

इस बार धनतेरस और दिवाली पर घर बैठे आप सोना खरीद सकते हैं। इन दोनों मौकों पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिजिकल गोल्ड यानी गोल्ड ज्वैलरी या गोल्ड कॉइन खरीदने की जगह आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के कई फायदे हैं। इसमें गोल्ड ज्वैलरी को सुरक्षित रखने का चैलेंज नहीं है। दूसरा, इसमें लिक्विडिटी बेहतर है। इसका मतलब यह कि जरूरत पड़ने पर आप आसानी से डिजिटल गोल्ड को बेच सकते हैं। मनीकंट्रोल आपको ऐसे पांच ऐप बता रहे हैं, जिसके जरिए आप आसानी से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।

PhonePe

फोनपे एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है। इस ऐप के जरिए आसानी से गोल्ड में इनवेस्ट किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप न्यूनतम एक रुपये से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। अगर आपको किसी वजह से गोल्ड में अपने निवेश को बेचने की जरूरत पड़ जाए तो आप आसानी से उसे बेच सकेंगे। लिक्विडिटी गोल्ड में निवेश से जुड़ा सबसे बड़ा मसला है। फिजिकल गोल्ड यानी ज्वैलरी को बेचने में कई बार दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

Amazon Pay

अब एमेजॉन ने भी अपने प्लेटफॉर्म से गोल्ड में निवेश की सुविधा शुरू कर दी है। यह प्लेटफॉर्म कुछ खास तारीखों पर गोल्ड में निवेश करने पर कैशबैक की सुविधा भी देता है। प्राइम कस्टमर्स Amazon Pay UPI के जरिए डिजिटल गोल्ड खरीदने पर फ्लैट 3 फीसदी और नॉन-प्राइम कस्टमर्स फ्लैट 1 फीसदी कैशबैक हासिल कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें