इस बार धनतेरस और दिवाली पर घर बैठे आप सोना खरीद सकते हैं। इन दोनों मौकों पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिजिकल गोल्ड यानी गोल्ड ज्वैलरी या गोल्ड कॉइन खरीदने की जगह आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के कई फायदे हैं। इसमें गोल्ड ज्वैलरी को सुरक्षित रखने का चैलेंज नहीं है। दूसरा, इसमें लिक्विडिटी बेहतर है। इसका मतलब यह कि जरूरत पड़ने पर आप आसानी से डिजिटल गोल्ड को बेच सकते हैं। मनीकंट्रोल आपको ऐसे पांच ऐप बता रहे हैं, जिसके जरिए आप आसानी से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।