Diwali 2025: दिवाली के मौके पर अब सिर्फ 5 रुपये में आप अपने परिवार को पटाखों से होने वाले हादसों से सुरक्षा दे सकते हैं। फिनटेक कंपनी CoverSure ने फायरक्रैकर इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू की है, जो त्योहार के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में इंश्योरेंस कवर देगी। यह पॉलिसी 10 दिनों के लिए मान्य होगी और इसे सीधे CoverSure प्लेटफॉर्म से खरीद जा सकता है। इससे पहले फोनपे ने भी 11 रुपये में फायरक्रैकर इंश्योरेंस की शुरू की थी।
