Get App

आप 10 लाख रुपये इनवेस्ट करना चाहते हैं? जानिए कोटक एएमसी के नीलेश शाह की क्या सलाह है

इस साल अब तक सेंसेक्स और निफ्टी 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं। ऐसे में इनवेस्टर्स को समझ नहीं आ रहा कि अभी उन्हें क्या करना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2022 पर 10:02 AM
आप 10 लाख रुपये इनवेस्ट करना चाहते हैं? जानिए कोटक एएमसी के नीलेश शाह की क्या सलाह है
नीलेश शाह ने कहा कि मौजूदा माहौल में एसेट एलोकेशन बनाए रखना सबसे अच्छी स्ट्रेटेजी है।

शेयर बाजारों (Share Markets) में बड़ी गिरावट आई है। बीते हफ्ते सेंसेक्स (Sensex) 1.8 फीसदी गिर गया। निफ्टी (Nifty) में भी 1.6 फीसदी कमजोरी आई। इस हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भी बाजार फिसल गए। प्रमुख सूचकांक 2.5% से ज्यादा फिसले। डॉलर के मुकाबले रुपया भी सबसे निचले स्तर पर है।

इस साल अब तक सेंसेक्स और निफ्टी 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं। ऐसे में इनवेस्टर्स को समझ नहीं आ रहा कि अभी उन्हें क्या करना चाहिए। खासकर वे इनवेस्टर्स कनफ्यूज हैं, जो अभी करीब 10 लाख रुपये इनवेस्ट करना चाहते हैं। हमने ऐसे निवेशकों का कनफ्यूजन दूर करने के लिए कोटक एएमसी के एमडी नीलेश शाह (Nilesh Shah) से बातचीत की है।

यह भी पढ़ें : Business Idea: Strawberry की खेती से होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें