चिराग सीतलवाड़ (Chirag Setalvad) एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी में इक्विटी के नए हेड हैं। देश के इस तीसरे बड़े फंड हाउस का इक्विटी एसेट्स 4.15 लाख करोड़ रुपये का है। सीतलवाड चार फंडों का का प्रबंधन करते हैं। इनमें HDFC Mid-Cap Opportunities Fund (HMOF), HDFC Small-Cap Fund (HSCF), HDFC Hybrid Equity Fund और HDFC Children’s Gift Fund शामिल हैं। उन्हें शेयर बाजार का व्यापक अनुभव है। स्टॉक मार्केट के बारे में मनीकंट्रोल ने सीतलवाड़ से बातचीत की। उनसे मार्केट के मौजूदा ट्रेंड और निवेश के मौकों के बारे में पूछा।