Budget for Senior Citizens: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत तो दी ही है। साथ ही बुजुर्गों को तो एक्स्ट्रा राहत दी है। वित्त मंत्री ने बुजुर्गों के लिए ब्याज पर टीडीएस की लिमिट को दोगुना कर दिया है यानी कि पहले 50 हजार रुपये तक के ब्याज पर ही टीडीएस नहीं कटता था लेकिन अब यह लिमिट 1 लाख रुपये कर दी गई है यानी कि अब उन्हें 1 लाख रुपये तक की ब्याज से आय पर टीडीएस से जुड़ी कागजी कार्यवाही में बड़ी राहत मिल जाएगी।