Elon Musk की कंपनी Starlink की इंटरनेट सर्विस का इंतजार भारत में ज्यादातर लोगों को हैं। ज्यादातर ग्राहक ये जानना चाहते हैं कि ऐलॉन मस्क इंडिया में अपनी इंटरनेट सर्विस का प्लान किस प्राइस पर देंगे। ये सर्विस कब से शुरू होगी? भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन (satcom) के लिए मस्क की कंपनी को जरूरी लाइसेंस मिल गया है। यह एक बड़ा कदम है जिससे भारत में Starlink की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया है। अब कंपनी को आने वाले 15-20 दिनों में ट्रायल स्पेक्ट्रम भी दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी का मंथली प्लान 1,000 रुपये से भी कम दाम में मिलेगा।
