Get App

Elon Musk: भारत में जल्द शुरू होगी Starlink की इंटरनेट सर्विस, 850 रुपये का होगा प्लान

Elon Musk की कंपनी Starlink की इंटरनेट सर्विस का इंतजार भारत में ज्यादातर लोगों को हैं। ज्यादातर ग्राहक ये जानना चाहते हैं कि ऐलॉन मस्क इंडिया में अपनी इंटरनेट सर्विस का प्लान किस प्राइस पर देंगे। ये सर्विस कब से शुरू होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 1:20 PM
Elon Musk: भारत में जल्द शुरू होगी Starlink की इंटरनेट सर्विस, 850 रुपये का होगा प्लान
Elon Musk की कंपनी Starlink को भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन (satcom) सर्विस का इंतजार भारत में ज्यादातर लोगों को हैं।

Elon Musk की कंपनी Starlink की इंटरनेट सर्विस का इंतजार भारत में ज्यादातर लोगों को हैं। ज्यादातर ग्राहक ये जानना चाहते हैं कि ऐलॉन मस्क इंडिया में अपनी इंटरनेट सर्विस का प्लान किस प्राइस पर देंगे। ये सर्विस कब से शुरू होगी? भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन (satcom) के लिए मस्क की कंपनी को जरूरी लाइसेंस मिल गया है। यह एक बड़ा कदम है जिससे भारत में Starlink की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया है। अब कंपनी को आने वाले 15-20 दिनों में ट्रायल स्पेक्ट्रम भी दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी का मंथली प्लान 1,000 रुपये से भी कम दाम में मिलेगा।

क्या होगी Starlink की कीमत?

अब सबकी नजर इस बात पर है कि Starlink की इंटरनेट सर्विस भारत में कितने में मिलेगी। पहले ऐसा अनुमान था कि इसका मंथली प्लान 3,000 रुपये से 7,000 रुपये तक के हो सकते हैं। लेकिन एक नई रिपोर्ट के अनुसार Starlink की सर्विस प्रमोशनल ऑफर के तहत 850 रुपये प्रति महीना (यानि $10 से कम) में शुरू की जा सकती है।

अगर यह कीमत सही साबित होती है, तो यह Starlink को भारत में बेहद आसान और सामान्य ब्रॉडबैंड सर्विस के मुकाबले किफायती बनी रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें