EPFO: क्या आपको पुरानी कंपनी को छोड़े कई साल हो गए हैं? आपने अभी तक पुरानी कंपनी के पीएफ को ट्रांसफर नहीं किया है? क्या आपको ऐसा लगता है कि पीएफ ट्रांसफर नहीं करने के बाद भी पुरानी कंपनी के PF अकाउंट पर अभी भी ब्याज मिल रहा होगा? यहां आपको बता दें कि पुराने इनएक्टिव EPF अकाउंट पर इंटरेस्ट बस कुछ सालों के लिए ही मिलता है। टाइम पीरियड खत्म होने के बाद इंटरेस्ट मिलना बंद हो जाएगा। यहां जानिये कब तक मिलता है एनएक्टिव पीएफ अकाउंट पर ब्याज।