Get App

क्या होगा अगर पुरानी कंपनी के PF को नई कंपनी के साथ ट्रांसफर नहीं करेंगे? नहीं मिलेगा इंटरेस्ट, जानिये नियम

EPFO: क्या आपको पुरानी कंपनी को छोड़े कई साल हो गए हैं? आपने अभी तक पुरानी कंपनी के पीएफ को ट्रांसफर नहीं किया है? क्या आपको ऐसा लगता है कि पीएफ ट्रांसफर नहीं करने के बाद भी पुरानी कंपनी के PF अकाउंट पर अभी भी ब्याज मिल रहा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 05, 2025 पर 3:21 PM
क्या होगा अगर पुरानी कंपनी के PF को नई कंपनी के साथ ट्रांसफर नहीं करेंगे? नहीं मिलेगा इंटरेस्ट, जानिये नियम
EPFO: क्या आपको पुरानी कंपनी को छोड़े कई साल हो गए हैं?

EPFO: क्या आपको पुरानी कंपनी को छोड़े कई साल हो गए हैं? आपने अभी तक पुरानी कंपनी के पीएफ को ट्रांसफर नहीं किया है? क्या आपको ऐसा लगता है कि पीएफ ट्रांसफर नहीं करने के बाद भी पुरानी कंपनी के PF अकाउंट पर अभी भी ब्याज मिल रहा होगा? यहां आपको बता दें कि पुराने इनएक्टिव EPF अकाउंट पर इंटरेस्ट बस कुछ सालों के लिए ही मिलता है। टाइम पीरियड खत्म होने के बाद इंटरेस्ट मिलना बंद हो जाएगा। यहां जानिये कब तक मिलता है एनएक्टिव पीएफ अकाउंट पर ब्याज।

पीएफ नहीं ट्रांसफर करने पर होता है नुकसान

कर्मचारियों के भविष्य निधि यानी ईपीएफ (EPF) को देश में सबसे भरोसेमंद रिटायरमेंट सेविंग्स ऑप्शन में गिना जाता है। इसमें टैक्स में छूट के साथ बेहतर ब्याज दर भी मिलती है। लेकिन अगर आपने नौकरी बदलने के बाद पुराना ईपीएफ खाता नई कंपनी में ट्रांसफर नहीं किया है, तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। बहुत से कर्मचारी सोचते हैं कि बिना ट्रांसफर किए भी पुराने अकाउंट में ब्याज मिलता रहेगा, लेकिन ऐसा केवल एक तय समय तक होता है।

नौकरी बदलने पर क्या होता है ईपीएफ अकाउंट का?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें