Get App

EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च होते ही आप एटीएम से निकाल सकेंगे ईपीएफ के पैसे, लेकिन क्या यह समझदारी होगी?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईपीएफ के पैसे का एटीएम से निकालने की सुविधा अच्छी है। लेकिन, सब्सक्राइबर्स को इस सुविधा का इस्तेमाल करने में सावधानी बरतनी पड़ेगी। इसके पीछे वजह यह है कि ईपीएफ अकाउंट का पैसा रिटायरमेंट बाद आपके फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए जरूरी है

Rakesh Ranjanअपडेटेड May 28, 2025 पर 6:11 PM
EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च होते ही आप एटीएम से निकाल सकेंगे ईपीएफ के पैसे, लेकिन क्या यह समझदारी होगी?
ईपीएफओ का नया प्लेटफॉर्म अगले महीने लॉन्च हो सकता है। इसका फायदा ईपीएफ के 9 करोड़ सब्सक्राइबर्स को होगा।

ईपीएफओ अपने अपग्रेडेड प्लेटफॉर्म ईपीएफओ 3.0 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अगले कुछ हफ्तों के अंदर यह प्लेटफॉर्म लॉन्च हो सकता है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि ईपीएफओ का नया प्लेटफॉर्म इस साल मई से जून के बीच लॉन्च हो सकता है। इसका फायदा ईपीएफ के 9 करोड़ सब्सक्राइबर्स को होगा। आइए इस प्लेटफॉर्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।

3.0 प्लेटफॉर्म से अकाउंट में करेक्शन कराना भी होगा आसान

EPFO 3.0 Platform के लिए आईटी इंफ्रास्टक्चर को अपग्रेड किया गया है। इससे ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को ऑटो क्लेम सेटलमेंट, डिजिटल अकाउंट करेक्शंस और एटीएम आधारित फंड विड्रॉल की सुविधा मिलेगा। ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स एटीएम से विड्रॉल की सुविधा को लेकर काफी उत्साहित है। इस सुविधा के शुरू हो जाने से क्लेम एप्रूव हो जाने के बाद सब्सक्राइब एटीएम से ईपीएफ के पैसे निकाल सकेंगे।

क्लेम एप्रूव होते ही एटीम से सब्सक्राइबर्स निकाल सकेंगे पैसे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें