ईपीएफओ और ईएसआईसी के सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है। वे जल्द ई-वॉलेट के जरिए अपने क्लेम सेटलमेंट का पैसा हासिल कर सकेंगे। इससे पहले ईपीएफओ ने अपने मेंबर्स के लिए एटीम से पैसे निकालने की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया था। बताया जाता है कि ईपीएफओ और ईएसआईसी का फोकस अपनी सुविधाओं को डिजिटल बनाने पर है। इसके लिए दोनों आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं।