EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना के तहत फायदा लेने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने की डेडलाइन 15 जनवरी 205 है। यानी, ये काम निपटाने के लिए 5 दिन का समय बचा है। पहले यह समय सीमा 30 नवंबर 2024 थी, जिसे 15 दिसंबर 2024 तक बढ़ाया गया था और अब एक बार फिर एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। यह प्रोसेस EPFO की एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना के लाभ लेने के लिए अनिवार्य है।
