Get App

EPFO का बड़ा फैसला! अब नए तरीके से बनेगा UAN, आधार कार्ड का होगा इस्तेमाल

EPFO New Rules: EPFO ने UAN जनरेशन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब 1 अगस्त 2025 से नया UAN केवल UMANG ऐप के जरिए आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन से बनेगा। इससे प्रक्रिया स्वचालित, तेज और अधिक भरोसेमंद हो जाएगी।

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 4:02 PM
EPFO का बड़ा फैसला! अब नए तरीके से बनेगा UAN, आधार कार्ड का होगा इस्तेमाल
UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को EPFO अलॉट करता है।

EPFO New Rules: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation – EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को लेकर एक अहम बदलाव किया है। EPFO ने यह फैसला किया है कि 1 अगस्त 2025 से नया UAN अब केवल UMANG ऐप के जरिए आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक (Face Authentication Technology - FAT) से ही जनरेट या अलॉट किया जाएगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि UAN जनरेशन की प्रक्रिया पूरी तरह त्रुटिरहित, स्वचालित और भरोसेमंद हो।

क्या होता है UAN और क्यों है जरूरी?

UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को EPFO अलॉट करता है। यह नंबर हर उस कर्मचारी को मिलता है, जो जो कर्मचारी भविष्य निधि योजना, 1952 के तहत आने वाले संस्थान में काम करता है। UAN एंप्लॉयीज की पहचान के तौर पर काम करता है। कर्मचारी जब-जब नौकरी बदलता है, नए नियोक्ताओं द्वारा दिए गए Member IDs उसी UAN से जुड़ते जाते हैं। चूंकि यह UAN व्यक्ति के पूरे करियर के लिए मान्य रहता है, इसलिए इसका सटीक और सुरक्षित तरीके से जनरेट होना बेहद जरूरी होता है।

अब तक कैसे बनता था UAN?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें