Get App

कर्मचारी सरकारी ELI योजना का उठाना चाहते हैं फायदा, 15 मार्च तक निपटा लें ये काम

EPFO:अगर कर्मचारी सरकारी योजना ELI का फायदा उठाना चाहते हैं, तो 15 मार्च तक अपना ये काम जरूर निपटा लें। सरकार ने एक बार फिर योजना में एनरोल करने के लिए डेडलाइन एक बार फिर बढ़ा दी है। जानें क्या है ELI योजना और कर्मचारियों को कैसे होगा फायदा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 7:47 AM
कर्मचारी सरकारी ELI योजना का उठाना चाहते हैं फायदा, 15 मार्च तक निपटा लें ये काम
EPFO: अब UAN को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 15 मार्च कर दी है।

EPFO: अगर कर्मचारी सरकारी योजना ELI का फायदा उठाना चाहते हैं, तो 15 मार्च तक अपना ये काम जरूर निपटा लें। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना के तहत फायदा लेने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने की डेडलाइन एक बार फिर आगे बढ़ा दी है। अब UAN को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 15 मार्च कर दी है। इससे पहले भी सरकार ने योजना की डेडलाइन आगे बढ़ाई है। EPFO ने सभी योग्य सदस्यों से अपील की है कि वे इस प्रोसेस को समय रहते पूरा कर लें। सरकार की इस स्कीम का फायदा कंपनी, नियोक्ता और कर्मचारी सभी को है। ये योजना कर्मचारियों के भविष्य और रिटायरमेंट के बाद पेंशन और पैसे की तंगी से बचाने की योजना है।

EPFO ने ELI स्कीम के जारी किये नियम

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सभी नियोक्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कर्मचारियों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव करें और बैंक खाते को आधार से लिंक कराएं। यह प्रोसेस रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (ELI) योजना का लाभ लेने के लिए अनिवार्य है। नियोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे अपने नए कर्मचारियों से शुरुआत करते हुए सभी की जानकारी अपडेट करें, ताकि योजना के लाभ समय पर मिल सकें। UAN एक्टिवेट करने और आधार से लिंक करने का काम कर्मचारी स्वयं भी कर सकते हैं।

ELI योजना क्यों है जरूरी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें