EPFO: अगर कर्मचारी सरकारी योजना ELI का फायदा उठाना चाहते हैं, तो 15 मार्च तक अपना ये काम जरूर निपटा लें। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना के तहत फायदा लेने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने की डेडलाइन एक बार फिर आगे बढ़ा दी है। अब UAN को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 15 मार्च कर दी है। इससे पहले भी सरकार ने योजना की डेडलाइन आगे बढ़ाई है। EPFO ने सभी योग्य सदस्यों से अपील की है कि वे इस प्रोसेस को समय रहते पूरा कर लें। सरकार की इस स्कीम का फायदा कंपनी, नियोक्ता और कर्मचारी सभी को है। ये योजना कर्मचारियों के भविष्य और रिटायरमेंट के बाद पेंशन और पैसे की तंगी से बचाने की योजना है।