Get App

EPFO में ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 3 मई, यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब

पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईपीओफओ ने अपने मेंबर्स को ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने का एक और मौका दिया है। इसके लिए एप्लॉयीज को 3 मई तक आवेदन करना होगा। आवेदन ईपीएफओ की वेबसाइट के माध्यम से करना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2023 पर 1:55 PM
EPFO में ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 3 मई, यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब
अभी ईपीएस के अमाउंट का कैलकुलेशन 15,000 रुपये की तय सीमा के आधार पर होता है।

ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिए इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईपीओफओ ने अपने मेंबर्स को ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने का एक और मौका दिया है। ईपीएस में ज्यादा पेंशन के ऑप्शन को लेकर एंप्लॉयीज के मन में कई सवाल हैं। इससे जुड़े कई मसलों को लेकर वे ज्यादा जानकारी चाहते हैं। हम कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब देने की कोशिश कर रह हैं, जिससे एंप्लॉयीज को काफी मदद मिलेगी।

ज्यादा पेंशन के इस विकल्प का क्या मतलब है?

अगर आपकी बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो आपका एंप्लॉयर इसका 12 फीसदी हर महीने आपकी सैलरी से काट लेता है। यह अमाउंट 6,000 रुपये आता है। यह EPF में आपका कंट्रिब्यूशन है। आपका एंप्लॉयल भी इतना ही अमाउंट रिटायरमेंट बेनेफिट में कंट्रिब्यूट करता है। इसका 8.33 फीसदी ईपीएस में जाता है, बाकी प्रोविडेंट फंड में जाता है।

हालांकि, ईपीएस के अमाउंट का कैलकुलेशन 15,000 रुपये की तय सीमा के आधार पर होता है। इसलिए आपके एंप्लॉयर के 6000 रुपये के कंट्रिब्यूशन में से 1,250 रुपये (15,000 का 8.33 फीसदी) EPS में जाता है। यह अमाउंट ईपीएस के उस फंड में जुड़ता रहता है, जिससे रिटायरमेंट के बाद एंप्लॉयी को पेंशन मिलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें