Get App

आज 15 अगस्त से शुरू हो गया है Fastag सालाना पास, 200 ट्रिप मिलेंगे फ्री, यहां करना होगा अप्लाई

Fastag: अगर आप अक्सर हाईवे पर सफर करते हैं और टोल देने में जेब ढीली हो जाती है, तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकार ने आज 15 अगस्त से प्राइवेट गाड़ियों के लिए FASTag आधारित सालाना टोल पास शुरू किया है, जिससे आपका सालभर का टोल खर्च सिर्फ 3000 रुपये रह जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 10:34 AM
आज 15 अगस्त से शुरू हो गया है Fastag सालाना पास, 200 ट्रिप मिलेंगे फ्री, यहां करना होगा अप्लाई
Fastag: अगर आप अक्सर हाईवे पर सफर करते हैं और टोल देने में जेब ढीली हो जाती है, तो आपके लिए खुशखबरी है।

Fastag: अगर आप अक्सर हाईवे पर सफर करते हैं और टोल देने में जेब ढीली हो जाती है, तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकार ने आज 15 अगस्त से प्राइवेट गाड़ियों के लिए FASTag आधारित सालाना टोल पास शुरू किया है, जिससे आपका सालभर का टोल खर्च सिर्फ 3000 रुपये रह जाएगा। अब न बार-बार टोल देने की झंझट और न जेब पर ज्यादा बोझ पड़ेगा। सिर्फ एक बार पास लीजिए और 200 ट्रिप या पूरे एक साल तक बेफिक्र होकर सफर कीजिए।

आज 15 अगस्त से शुरू हुई सर्विस

सरकार ने आज से प्राइवेट गाड़ियों के लिए FASTag आधारित सालाना टोल पास की सुविधा शुरू कर दी है। यह सुविधा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के टोल प्लाजा पर लागू होगी। इसका फायदा कार, जीप और वैन के मालिक उठा सकते हैं।

कीमत और वैलिडिटी

इस सालाना टोल पास की कीमत 3000 रुपये है। यह पास एक साल तक या 200 टोल ट्रिप तक मान्य रहेगा। जो भी पहले पूरा हो जाए। अगर 200 ट्रिप पूरे हो गए तो पास अपने आप खत्म हो जाएगा और FASTag फिर से पहले की तरह नॉरमल प्रति यात्रा शुल्क मोड पर काम करने लगेगा।

कौन ले सकता है यह पास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें