फिक्सड डिपॉजिट (FD) ग्राहकों के बीच निवेश के लिए सबसे ज्यादा फेमस है क्योंकि ये निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस जैसे प्रमुख बड़े बैंकों के अलावा देश में कई छोटे फाइनेंस बैंक और डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को FD ऑफर करते हैं। यहां छोटे फाइनेंस बैंक और पोस्ट ऑफिस के FD पर मिल रहे ब्याज की तुलना की जा रही है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और जन स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे कई बैंक Post Office से ज्यादा ब्याज एफडी पर ऑफर कर रहे हैं।
